Site icon Hindi Dynamite News

बुलंदशहर में टला रेल हादसा, जम्मूतवी एक्सप्रेस का डिब्बा पटरी से उतरा

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले में जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया, हालांकि इस घटना में काेई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बुलंदशहर में टला रेल हादसा, जम्मूतवी एक्सप्रेस का डिब्बा पटरी से उतरा

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले में मंगलवार को जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया, हालांकि इस घटना में काेई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: यूपी में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म और लूटपाट के आठ आरोपियों को उम्रकैद

जिला प्रशासन और रेलवे सूत्रों के अनुसार इस घटना में कोई जनहानि या किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। बुलंदशहर जिले के वैर स्टेशन के पास धीमी गति से अागे बढ़ रही रेलगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोला-बारुद बरामद

इसकी सूचना मिलने पर पर्याप्त पुलिसबल घटना स्थल पर पहुंच गया। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस समय हुयी जब जम्मूतवी एक्सप्रेस धीमी गति से आगे बढ़ रही थी। ट्रेन की रफ्तार अगर तेज़ होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। (वार्ता)

Exit mobile version