Site icon Hindi Dynamite News

यूपी के बुलंदशहर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पत्नी और दो बेटियों की हथौड़ा मारकर हत्या, तीसरी लड़की गंभीर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक व्यक्ति ने हथोड़े से वार करके अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी, जबकि एक बेटी की हालत अस्पताल में गंभीर बताई जा रही है। पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी के बुलंदशहर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पत्नी और दो बेटियों की हथौड़ा मारकर हत्या, तीसरी लड़की गंभीर

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में ट्रिपल मर्डर की एक सनसनीखेज वारदास सामने आयी है। यहां एक 60 से व्यक्ति ने मंगलवार की देर रात अपनी पत्नी और तीन बेटियों पर हथोड़े से वार कर तीन लोगों की हत्या कर दी। पत्नी और दो बेटियों की मौत हो गई जबकि एक बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हत्याकांड से यहां हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी फिलहाल फरार बताया जाता है।

ग्रामीणों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह सनसनीखेज घटना बुलंदशहर जिले के नगर क्षेत्र के शिकारपुर में मोहल्ला अंबेडकर नगर की है। यहां एक सिरफिरे ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया है। एक बेटी गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मंगलवार की रात उसने सभी की हथौड़े से मारकर हत्या की है। 

अभी हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। आरोपी पत्नी और दो बेटियों को मौत के घाट उतारने और एक बेटी को गंभीर अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा हत्या करने के बाद फरार आरोपी की तलाश की रही है।  

Exit mobile version