Site icon Hindi Dynamite News

Budget 2025: बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा, समझिए आसान शब्दों में…

देश का बजट आते ही अगर आप भी यही खोजते हैं कि इस बार क्या सस्ता किया गया और कौन-सी चीज़ें महंगी हुईं, तो आप डाइनामाइट न्यूज़ कि इस रिपोर्ट में आसान शब्दों में इस बार के बजट को समझ सकते हैं
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Budget 2025: बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा, समझिए आसान शब्दों में…

नई दिल्ली: आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने लोकसभा में देश का आम बजट पेश कर दिया है। लगातार 8वीं बार बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कई घोषणाएं की हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 2025-26 के बजट में मीडिल क्लास (Middle Class) पर खास ध्यान देते हुए महंगाई पर रोक लगाने की कोशिश की गई है। बजट में मिडिल क्लास के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं।

बजट के आते ही अगर आप भी यहीं जानना चाहते हैं कि इस बार कौन सी चीज़ों को सस्ता किया गया है और कौन सी चीज़े महंगी हुई हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। सबसे पहले हम आपको उन चीज़ों के बारे में बताते हैं जिन्हें इस बजट में सस्ता किया गया है। 

क्या हुआ सस्ता?

इस बार के बजट में मोबाइल फोन सस्ता हुआ है, कैंसर की दवाइयां सस्ती की गई हैं, मेडिकल इक्विपमेंट्स सस्ते हुए हैं, LCD, LED सस्ती हुईं, 6 लाइफ सेविंग दवाइयां सस्ती हुईं, 82 सामानों से सेस हटाने का ऐलान किया गया, भारत में बने कपड़े सस्ते होंगे, सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर टैक्स से राहत दी है। इससे बैटरी से चलने वाली कारें सस्ती हो सकती हैं। चमड़ा और इससे बने उत्पादों पर टैक्स घटाया गया है, जिससे चीजें सस्ती होंगी। फ्रोजन फिश, मोटर साइकिल, जिंक स्कैप, कोबाल्ट पाऊडर, EV लिथियम बैटरी, लीथियम आयन बैटरी, कैरियर ग्रेड इंटरनेट स्विच, सिंथेटिक फ्लेवरिंग एसेंस, जहाज निर्माण के लिए कच्चा माल—बेसिक कस्टम ड्यूटी से 10 और साल के लिए छूट दी गई है। 

क्या हुआ महंगा? 

बजट में इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10 परसेंट से बढ़ाकर 20 परसेंट कर दिया गया, यानि प्रीमियम टीवी को खरीदना महंगा पड़ सकता है। इससे स्मार्ट व्हाइट बोर्ड महंगा हो जाएगा, जो स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज और दफ्तरों में प्रेजेंटेशन के काम आता है। बुने हुए कपड़ों यानि निटेड फैब्रिक्स को महंगा कर दिया गया। स्मार्ट मीटर, सोलर सेल, इम्पोर्टिड जूते, इम्पोर्टिड मोमबत्तियां, इम्पोर्टिड नौकाएं और अन्य जहाजों को महंगा कर दिया गया है। पीवीसी फ्लेक्स फिल्में, पीवीसी फ्लेक्स शीट, पीवीसी फ्लेक्स बैनर भी महंगे होंगे।

इनकम टैक्स पर दी गई राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट से मिडल क्लास को जो सबसे ज्यादा राहत दी है वो इनकम टैक्स पर दी है। अब 12 लाख रुपये आय तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। यानि अगर आप 12 लाख रुपये तक साल के कमाते हैं तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा। आइये जानते हैं पूरा टैक्स स्लैब

₹0-12 लाख – 0
₹12-15 लाख – 15%
₹15-20 लाख – 20%
₹20-25 लाख – 25%
₹25+ लाख – 30%

Exit mobile version