Union Budget 2024: इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव, जानिये में आम आदमी पर क्या होगा इसका असर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार अपना सातवां बजट पेश कर रहीं हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 July 2024, 12:55 PM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश कर रहीं हैं। इस बजट से आम जनता से लेकर उद्योग जगत को बड़ी उम्मीदें हैं। इस बजट में सरकार का फोकस महिलाओं,युवाओं पर रहा है। वहीं, बिहार और आंध्र प्रदेश के विकास पर मोदी सरकार का खास ध्यान रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए गए हैं। नई टैक्स रेजीम में 3 लाख रूयये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं। नई कर व्यवस्था में तीन लाख तक कर मुक्त किया गया। 

नौकरीपेशा को राहत, 3 लाख तक की आय कर मुक्त; स्टैंडर्ड डिडक्शन 50000 से बढ़कर 75000 रुपये किया गया।

Published : 
  • 23 July 2024, 12:55 PM IST