Site icon Hindi Dynamite News

Budgam Encounter: बडगाम में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर, दूसरा जिंदा पकड़ा, हथियार बरामद

कश्मीर के जिला बडगाम में आज सुबह एक संक्षिप्त मुठभेड़ में सुरक्षाबल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें एक आतंकी मारा गया है और दूसरे को जिंदा पकड़ा गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Budgam Encounter: बडगाम में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर, दूसरा जिंदा पकड़ा, हथियार बरामद

बडगामः कश्मीर के जिला बडगाम में आज सुबह एक संक्षिप्त मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया जबकि दूसरे को जिंदा गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एके-47, पिस्तौल और उनकी मैगजीन भी बरामद की है। 

पुलिस ने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल, राष्ट्रीय राइफल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आज तड़के बडगाम के मोचवा में श्रीनगर-चरार-ए-शरीफ मार्ग पर संयुक्त रूप से घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया। पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बलों के जवान जब इलाके की घेराबंदी कर रहे थे, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों के जवानों ने भी गोलियां चलाई तथा मुठभेड़ शुरू हो गयी।

पुलिस ने बताया कि इस दौरान एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया और उसके पास से एक एके राइफल तथा एक पिस्तौल बरामद हुई है। वहीं दूसरा आतंकी फायरिंग करते हुए पुलिस घेरा तोड़ मुठभेड़ स्थल से भाग निकलने में सफल हो गया था। सुरक्षाबलों ने भी फरार आतंकी का पीछा किया और मनचोआ से निकल आतंकी एक ट्रक में सवार होकर जैसे ही खिरयू इलाके में पहुंचा। सुरक्षबलां ने उसे वहीं घेर लिया। 

जैसे ही सुरक्षाकर्मी आतंकी के पास पहुंचे उसने एक बार फिर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकी को हथियार डालने के लिए कहा। पहले तो वह नहीं माना परंतु जब सुरक्षाबलों ने उसे परिजनों का हवाला दिया तो वह आत्मसमर्पण करने को तैयार हो गया। सेना ने उसे गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

Exit mobile version