Site icon Hindi Dynamite News

Mayawati: चुनाव की घोषणा होते ही मायावती ने किया बड़ा ऐलान, शेयर किया पोस्ट

बसपा प्रमुख मायावती ने चुनाव आयोग की तरफ से मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही बड़ी घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mayawati: चुनाव की घोषणा होते ही मायावती ने किया बड़ा ऐलान, शेयर किया पोस्ट

लखनऊ: चुनाव आयोग (Election Commission) ने मंगलवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनाव (Election) की तारीखों (Date) का ऐलान कर दिया हैं।

एक चरण में होगा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को  एक ही चरण में मतदान होगा। जबकि 23 नवंबर को काउंटिंग होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र में इस बार 9 करोड़ 63 लाख वोटर्स हैं। 

दो चरणों में होगा झारखंड चुनाव

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर कुल 2 चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को मतदान किए जाएंगे। जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। वहीं झारखंड में 2.6 करोड़ मतदाता हैं। 

इसके अलावा यूपी में 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। उत्तराखंड के केदारनाथ में 20 नवंबर को विधानसभा के उपचुनाव होंगे। उपचुनाव के नतीजे भी 23 नवंबर को आएंगे।

मायावती का बड़ा ऐलान

चुनाव आयोग द्वारा चुनाव शेड्यूल की घोषणा के बाद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने बड़ी घोषणा की है। मायावती ने कहा है कि बसपा महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी।

दोनों राज्यों में अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "बीएसपी इन दोनों राज्यों में अकेले ही चुनाव लड़ेगी और यह प्रयास करेगी कि उसके लोग इधर-उधर न भटकें बल्कि पूरी तरह बीएसपी से जुड़कर परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान कारवाँ के सारथी बनकर शासक वर्ग बनने का अपना मिशनरी प्रयास जारी रखें।"

यूपी उपचुनाव को लेकर भी किया बड़ा ऐलान

बसपा प्रमुख ने यूपी उपचुनाव में भी अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए लिखा, "यूपी में 9 विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी बीएसपी अपने उम्मीदवार उतारेगी और यह चुनाव भी अकेले ही अपने बलबूते पर पूरी तैयारी एवं दमदारी के साथ लड़ेगी।"

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version