Site icon Hindi Dynamite News

UP Bye Election: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर BSP ने घोषित किया उम्मीदवार

यूपी के अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बसपा ने रामगोपाल कोरी को उम्मीदवार घोषित किया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Bye Election: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर BSP ने घोषित किया उम्मीदवार

अयोध्या: जिले की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। यहां से रामगोपाल कोरी (Ramgopal Kori) बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रामगोपाल को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है। 

इसके पहले वर्ष 2017 में रामगोपाल मिल्कीपुर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं तब उन्हें 46000 वोट मिले थे। वह तीसरे स्थान पर थे। उस जदौरान चुनाव में भाजपा (BJP) के टिकट पर गोरखनाथ बाबा निर्वाचित हुए थे। इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में गोरखनाथ को हराकर सपा के टिकट पर अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की थी। 

भाजपा ने घोषित नहीं किया उम्मीदवार
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में अवधेश प्रसाद फैजाबाद संसदीय सीट से सांसद बने हैं। उनके सांसद निर्वाचित होने के बाद यह सीट खाली हो गई है। इसलिए अब यहां पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी की ओर से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिये जाने के संकेत दिये गये हैं। वहीं भाजपा की ओर से अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है।

Exit mobile version