Site icon Hindi Dynamite News

Trump: ट्रंप को धन्यवाद देने ब्राजील के राष्ट्रपति के बेटे अमेरिका जाएंगे

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के बेटे एवं अमेरिका में ब्राजील के संभावित राजदूत शुक्रवार को वाशिंगटन जाएंगे। वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेजन के वर्षावन में लगी आग के मुद्दे पर समर्थन देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Trump: ट्रंप को धन्यवाद देने ब्राजील के राष्ट्रपति के बेटे अमेरिका जाएंगे

रियो डी जिनेरियो:  ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के बेटे एवं अमेरिका में ब्राजील के संभावित राजदूत शुक्रवार को वाशिंगटन जाएंगे। वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेजन के वर्षावन में लगी आग के मुद्दे पर समर्थन देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

ब्राजीलियाई नेता ने गुरुवार को ट्वीट किया, हमारे विदेश मंत्री अर्नेस्टो अरउजो और उपमंत्री एडुआर्डो बोल्सोनारो शुक्रवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे। ब्राजील और अमेरिका इतने करीब पहले कभी नहीं थे।’’ 

अमेजन के वर्षावन

उन्होंने कहा,‘‘जी-7 सम्मेलन के दौरान ब्राजील की संप्रभुत्ता की रक्षा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति से सहयोग जरूरी था।’’ 

एडुआर्डो बोल्सोनारो ने भी गुरुवार को पुष्टि की कि वह विदेश मंत्री अराउजो के साथ ट्रंप को धन्यवाद ज्ञापित करने जाएंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

हाल में दुनिया की सात बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं की हुई बैठक में फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने अमेजन के वर्षावन में लगी को बढ़ने से रोकने के लिए संभावित मदद पर चर्चा की थी।

गौरतलब है कि वैश्चिक जलवायु के लिए वर्षावन बहुत अहम है और इसका अधिकतर हिस्सा ब्राजील में है।(भाषा)

Exit mobile version