Site icon Hindi Dynamite News

चोटिल हेनरी की जगह ब्रासवेल भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड टीम में

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रासवेल को चोटिल मैट हेनरी की जगह भारत और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखलाओं के लिये टीम में शामिल किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चोटिल हेनरी की जगह ब्रासवेल भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड टीम में

आकलैंड: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रासवेल को चोटिल मैट हेनरी की जगह भारत और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखलाओं के लिये टीम में शामिल किया गया है ।

हेनरी के पेट की मांसपेशियों में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन खिंचाव आ गया था ।

उन्हें दो से चार सप्ताह का समय इससे उबरने में लगेगा ।

न्यूजीलैंड के लिये 68 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके ब्रासवेल ने आखिरी वनडे श्रृंखला नीदरलैंड के खिलाफ अप्रैल में खेली थी । वह घरेलू क्रिकेट में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करते आये हैं ।वह बुधवार को पाकिस्तान पहुंचेंगे ।

भारत दौरे के लिये टिम साउदी की जगह तेज गेंदबाज जैकब डफी को शामिल किया गया है ।

न्यूजीलैंड टीम का भारत दौरा 18 जनवरी को हैदराबाद में पहले वनडे से शुरू होगा । इसके बाद रायपुर और इंदौर में मैच होने हैं ।

भारत दौरे के लिये न्यूजीलैंड की वनडे टीम :

टॉम लाथम ( कप्तान ), फिन एलेन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, जैकब डफी, जॉकी फर्ग्युसन, डेरिल मिशेल , हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, हेनरी शिपले, ईश सोढी और ब्लेयर टिकनेर ।

Exit mobile version