Site icon Hindi Dynamite News

Brahmashtra: देखिये रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की पहली झलक का यह वीडियो

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। मोस्ट अवेटेड मल्टीस्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Brahmashtra: देखिये रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की पहली झलक का यह वीडियो

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। मोस्ट अवेटेड मल्टीस्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। मंगलवार को फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने घोषणा की है कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर 15 जून को रिलीज किया जाएगा। इस बात की घोषणा बेहद शानदार अंदाज में की गई।  

अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर इस बात की घोषणा करने के लिए विशाखापत्तनम पहुंचे। जहां उन्होंने एसएस राजामौली के साथ मिलकर इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट घोषणा की। इसके साथ एक अनाउंसिंग वीडियो भी रिलीज किया गया। जिसमें फिल्म के सभी पात्रों के इंटरड्यूस करवाया गया है। ये वीडियो बहुत ही शानदार है, इसे देखने के बाद आप फिल्म के ट्रेलर का इंतजार नहीं कर सकते हैं। फिल्म का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

बता दें कि स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सिंतबर 2022 को 5 भारतीय भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएंगा। 

इस फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा मेगास्टार अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी अहम भूमिका में हैं। 

Exit mobile version