Alert: एयर इंडिया के विमान में बम?, जहाज तिरुवनंतपुरम में उतरा

एयर इंडिया (Air India) के एक विमान में बम होने की धमकी मिली है। इसके बाद से विमान को तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) एयरपोर्ट पर उतारा गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2024, 10:31 AM IST

नई दिल्ली। एयर इंडिया (Air India) के एक विमान में बम होने की धमकी के बाद उसे केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतारा गया है। जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट 657 मुंबई से रवाना हुई थी। इसके बाद विमान में बम होने की बात सामने आई। इसकी जांच चल रही है। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट (Thiruvananthapuram Airport) की तरफ से बताया गया है कि बम की धमकी मिलने के बाद पूरी तरह से आपातकाल घोषित कर दिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट (Flight) में बम की धमकी (Threat) के बाद उसे आइसोलेशन बे में ले जाकर सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। विमान में बम होने की धमकी सुबह 7.30 बजे दी गई थी। इसके छह मिनट बाद पूरे एयरपोर्ट में आपातकाल (Emergency) का ऐलान कर दिया गया था। फिर प्लेन को सुरक्षित तरीके से लैंड कराया गया और आइसोलेशन बे में ले जाया गया। 

किसी को कोई नुकसान नहीं
विमान को आइसोलेशन बे में ले जाने के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और प्लेन की जांच की गई, जिसमें कुछ नहीं मिला। किसी को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। एयरपोर्ट पर सभी सेवाएं पहले की तरह सामान्य रूप से चल रही हैं।

फॉलो किये जा रहे सभी प्रोटोकॉल
एयरपोर्ट प्रबंधन (Airport Management) का मानना है कि ये एक हॉक्स कॉल है। फिर भी सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल (Protocol) फॉलो किए जा रहे हैं। एयरक्राफ्ट को आइसोलेशन बे में ले जाकर सुरक्षा जांच की गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचने पर पायलट (Pailot) ने बम की धमकी मिलने की जानकारी दी। विमान में 135 यात्री सवार थे। यह जानकारी अभी नहीं मिल पाई है कि धमकी किसने और कैसे दी। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

Published : 
  • 22 August 2024, 10:31 AM IST