बॉलीवुड के सिंघम स्टार दूर होना चाहते हैं एक्ट‍िंग से, ये है वजह

बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन अब एक्ट‍िंग से दूर होना चाहते हैं। अजय देवगन को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये तीन दशक हो गये हैं। अजय देवगन 90 के दशक के उन चुनिंदा अभिनेताओं में शुमार हैं जो अभी तक सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2020, 11:11 AM IST

मुंबई:  बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन अब एक्ट‍िंग से दूर होना चाहते हैं। अजय देवगन को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये तीन दशक हो गये हैं। अजय देवगन 90 के दशक के उन चुनिंदा अभिनेताओं में शुमार हैं जो अभी तक सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं। अजय जल्द ही ऐतिहासिक फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ में नजर आएंगे। अजय देवगन ने कहा कि वे अब अपने करियर में एक प्रोड्यूसर और एक एक्टर के तौर पर सामंजस्य बनाना चाह रहे हैं लेकिन अब समय आने जा रहा है जब वे पूरी तरह से प्रोड्यूसर बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Birthday Special कुछ ऐसा रहा दीपिका पादुकोण का बॉलीवुड करियर

अजय देवगन ने कहा मुझे पता है कि एक एक्टर के तौर पर मेरी एक सीमा है। कुछ सालों के बाद मैं एक मेनस्ट्रीम एक्टर नहीं रह जाऊंगा और मुझे भी कैरेक्टर रोल्स मिलने लग जाएंगे। ऐसे में धीरे-धीरे मेरा सारा फोक्स प्रोडक्शन की तरफ चला जाएगा। (वार्ता)
 

Published : 
  • 8 January 2020, 11:11 AM IST