Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood: इस फेमस पाकिस्तानी सिंगर ने लागया करण जौहर पर ये बड़ा आरोप, कहा- करूंगा कानूनी कार्रवाई

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर एक बार खराब कारणों से सुर्खियों में है। उन पर एक फेमस पाकिस्तानी सिंगर ने चोरी की आरोप लगया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood: इस फेमस पाकिस्तानी सिंगर ने लागया करण जौहर पर ये बड़ा आरोप, कहा- करूंगा कानूनी कार्रवाई

मुंबई: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर एक बार सुर्खियों में है, इस बार भी करण खराब कारणों की वजह से चर्चा में है। दरअसल करण अपनी नई फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ के ट्रेलर में बजे एक गाने की वजह से खबरों में है। 

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर स्टारर पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ का कल ट्रेलर रिलीज किया गया था। इस ट्रेलर में एक गाना बजा जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अब उसी गाने को लेकर कारण एक नई मुसीबत में फंस गए है।

अब गाने के निर्माता पाकिस्तानी गायक अबरार उल हक ने करण जौहर और उनकी टीम पर गाना चोरी करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं गायक अबरार उल हक ने करण जौहर और उनकी टीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। अबरार उल हक का दावा है कि फिल्म के ट्रेलर में उनके गाने का इस्तेमाल किया गया है और उन्हें इसके लिए क्रेडिट भी नहीं दिया गया है। इस लिए अब वह अपने हर्जाने का दावा करने के लिए अदालत जाएंगे।

फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद रविवार को सिंगर अबरार उल हक ने ट्विटर पर लिखा कि "मैंने अपना गाना "नच पंजाबन" किसी भी भारतीय फिल्म को नहीं बेचा है और हर्जाने का दावा करने के लिए अदालत जाने का अधिकार रखता हूं। @karanjohar जैसे निर्माताओं को कॉपी गानों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह मेरा छठा गाना कॉपी किया जा रहा है जिसकी अनुमति बिल्कुल नहीं दी जाएगी। @DharmaMovies @karanjohar”

उन्होंने अपने अगले ट्वीट लिखा- "नच पंजाबन" गाने का लाइसेंस किसी को नहीं दिया गया है। अगर कोई दावा कर रहा है तो एग्रीमेंट पेश करें। मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा। #नचपंजाबन"।

पाकिस्तानी गायक अबरार उल हक के इस दावे पर अभी तक धर्मा प्रोडक्शन की ओर से किसी ने कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

बता दें कि अबरार का गाना 2000 के दशक की शुरुआत में सामने आया और पूरे दक्षिण एशिया में चार्टबस्टर रहा। जिसके कारण उन्हें 'किंग ऑफ पाकिस्तानी पॉप' की उपाधि मिली।

अभी फिलहाल अबरार उल हक पाकिस्तानी राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल है और पड़ोसी देश में एक प्रमुख परोपकारी व्यक्ति भी है।

वहीं बात करें फिल्म ‘जग जुग जीयो’ की तो राज मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 24 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी।

Exit mobile version