Bollywood: टाइगर-तारा के किलर लुक के साथ सामने आया ‘हीरोपंती 2’ का पोस्टर, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। जिसमें टाइगर अपनी हीरोइन तारा सुतारिया के साथ नजर आ रहे है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2022, 6:22 PM IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए खुशखबरी है। टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली एक्शन फिल्म 'हीरोपंती 2' का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में टाइगर अपनी  हीरोइन तारा सुतारिया के साथ नजर आ रहे है। 

फिल्म का पोस्टर टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। 'हीरोपंती 2' का पहला पोस्टर बहुत ही शानदार और आई कैची है। पोस्टर में टाइगर अपने एक्शन लुक में नजर आ रहे है, वहीं तारा पोस्टर में अपना ग्लैमरस बिखेरती दिख रही है। कुल मिलकर पोस्टर में तारा और टाइगर दोनों का लुक किलर है। 

टाइगर ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- वादा करो तुम लोग डबल एक्शन! मनोरंजन को दोगुना करोंगे! इस ईद पर आपके पास आ रहा हूं #साजिदनाडियाडवाला का # हीरोपंती 2 इस ईद पर आपके पास के सिनेमाघरों में आ रहा है।

फिल्म 'हीरोपंती 2' का निर्देशन अहमद खान ने किया है। ये फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि 'हीरोपंती 2' टाइगर की डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' की सिक्वल है।

Published : 
  • 12 February 2022, 6:22 PM IST