Entertainment: दलेर मेंहदी की दमदार आवाज में ‘छलांग’ का टाइटल सॉन्ग रिलीज, देखें VIDEO

दलेर मेंहदी की दमदार आवाज में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की फिल्म ‘छलांग’ का टाइटल ट्रैक ‘ले छलांग’ रिलीज कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें वीडियो।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 November 2020, 2:35 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की फिल्म 'छलांग' का टाइटल ट्रैक 'ले छलांग' रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को फेमस सिंगर दलेर मेंहदी ने गाया है, तो वहीं मशहूर म्यूयजिक कम्पोकजर हितेश सोनिक ने इसे कम्पोरज किया है। इस सांग क लव रंजन द्वारा लिखा है। 

बता दें कि यह गाना राजकुमार राव, नुशरत भरूचा और जीशान अयूब पर फिल्मााया गया है। रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल और ट्रैड करने लगा है। दर्शको को यह सांग काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म के दो गाने ‘केयर नी करदा’ और ‘तेरी चूड़ियां’ पहले ही रिलीज हो चुके हैं जो लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया।

राजकुमार राव और नुसरत भरूचा

हंसल मेहता ने इस मूवी का निर्देशिन किय़ा है। तो वहीं इस फिल्म को अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोडयूस किया है। फिल्म ‘छलांग’ ओटीटी फ्लेटफॉर्म ‘अमेजन प्राइम’ में 13 नवंबर को दिवाली के अवसर पर स्ट्रीम होगी। 

Published : 
  • 6 November 2020, 2:35 PM IST

No related posts found.