Bollywood: नोरा फतेही को हुआ कोरोना, दर्द बयां कर कही ये बात

दुनिया भर में इन दिनों कोरोना वायरस की लहर आई हुई है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी करीना कपूर और अर्जुन कपूर समेत कई स्टार्स के बाद अब नोरा फतेही को भी कोरोना हो गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 December 2021, 5:45 PM IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को कोरोना हो गया है। इस बात की जानकारी खुद नोरा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दी है। इसके बाद नोरा के प्रवक्ता ने भी इस बात पुष्टि करते हुए बताया कि एक्ट्रेस इन दिनों क्वारंटीन में डॉक्टरों की नगरानी में है।  

हाल ही में नोरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोरोना को लेकर अपना दर्द बयां किया है। नोमा ने स्टोरी पर लिखा,अरे दोस्तों, दुर्भाग्य से, मैं इस समय से कोविड से जूझ रही हूं ... ये मुझे बहुत दर्द और तकलीफ दे रहा  है! मुझे डॉक्टर की देखरेख में कुछ दिनों के लिए बिस्तर पर रखा गया है। प्लीज सेफ रहो दोस्तों अपने मास्क पहनों, यह तेजी से फैल रहा है और हर किसी को अलग तरह से अपनी चपेट में ले रहा है। दुर्भाग्य से, मैं इसकी चपेट में आ गई। ये किसी को भी हो सकता है कृपया सावधान रहें! मैं इस समय ठीक होने पर काम कर रहा हूं जो अभी मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आपके स्वास्थ्य से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है! ध्यान रखें, सुरक्षित रहें।

वहीं नोरा के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर जानकारी दी कि 28 दिसंबर को नोरा की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अपने बयान में उन्होंने कहा, प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, नोरा को तब से डॉक्टर की निगरानी में क्वारंटीन किया गया है।

Published : 
  • 30 December 2021, 5:45 PM IST