Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood News: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर रिलीज, जानिये इस फिल्म की खास बातें

विक्रांत मैसी की आने वाली फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के रिलीज हुए टीजर ने दर्शकों के दिलों पर अपना छाप छोड़ दी है। विक्रांत मैसी की इस फिल्म की कहानी दर्शकों को भावुक करने वाली है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़िए
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood News: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर रिलीज, जानिये इस फिल्म की खास बातें

नई दिल्ली: विक्रांत मैसी की आने वाली फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के टीजर मे विक्रांत मैसी ने अपने फैंस को भावुक कर दिया है। फिल्म की कहानी काफी दर्दनाक है। रिलीज हुए ट्रेलर में दर्शकों को फिल्म की दर्दभरी कहानी की एक झलक देखने के मिली है।     

कौन है फिल्म के किरदार

विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में कई बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म में लीड रोल में विक्रांत मैसी नजर आएंगे। फिल्म में विक्रांत के साथ-साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा को दमदार रोल में दिखाया गया है। वैसे तो विक्रांत मैसी अपना हर फिल्म में दमदार रोल प्ले करते हैं, पर इस फिल्म में उनका किरदार काफी प्रभावशाली होने वाला है।  

फिल्म के ट्रेलर से दर्शकों में बढ़ी उत्सुकता

विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के टीजर से पहले फिल्म के मेकर्स ने उन लोगों की याद में एक वीडियो रिलीज किया था, जो गोधरा बर्निंग ट्रेन दुर्घटना में अपनी जान गवां चुके थे।

इस वीडियो ने दर्शकों में विक्रांत मैसी की फिल्म की कहानी के लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म के मेकर्स द्वारा जारी किए गए एस वीडियो ने दर्शकों के बीच काफी इमोशनल माहौल बनाया।

वीडियो जारी होने के बाद दर्शक विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को देखने का इंतजार कर रहे हैं। 
 

Exit mobile version