Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood: कियारा आडवाणी का क्रश है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, जल्द ही एक साथ नजर आएंगी फिल्मों में

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी का कहना है कि उनका करीना कपूर पर हमेशा से ही गर्ल क्रश रहा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood: कियारा आडवाणी का क्रश है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, जल्द ही एक साथ नजर आएंगी फिल्मों में

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी का कहना है कि उनका करीना कपूर पर हमेशा से ही गर्ल क्रश रहा है। कियारा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ की भी अहम भूमिकायें है। कियारा ने बताया कि उनका करीना पर हमेशा गर्ल क्रश रहा है।

कियारा ने बताया कि करीना उन वजहों में से एक हैं जिसके चलते वह इंडस्ट्री में आना चाहती थीं और एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। कियारा ने कहा चाहे कभी खुशी कभी गम में उनका पू का किरदार हो या जब वी मेट में गीत का उनका किरदार हो या गाने और उनका डांस मुझे लगता है कि वह अपनी फेवरेट नहीं बल्कि सबकी फेवरेट हैं। (वार्ता)

Exit mobile version