Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood: दीपिका की ‘गहराइयां’ पर कंगना रनौत ने कसा तंज, कहीं ये बातें

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में है। कंगना ने हाल ही में रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' पर तंज कसते हुए इसे कचरा बताया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood: दीपिका की ‘गहराइयां’ पर कंगना रनौत ने कसा तंज, कहीं ये बातें

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा ही अपनी एक्टिंग से ज्यादा विवादों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। अब बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया है। जिसकी वजह से वो विवादों में घर सकती है। दरअसल कंगना ने हाल ही में रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' पर तंज कसते हुए इसे कचरा बताया है। 

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' के बारे बात करते हुए लिखा- मैं भी एक मलेनियम का हिस्सा हूं, मैं इस तरह के रोमांस को पहचानती और समझती हूं। तो मलेनियम/नई जनेरेशन/शहरी फिल्मों के नाम पर कचरा मत बेचो प्लीज… खराब फिल्में खराब फिल्में ही होती है। कोई भी स्किन शो या पोर्नोग्राफ़ी इसे बचा नहीं सकता है।

इसके साथ ही उन्होंने 1965 में आई फिल्म 'हिमालय के भगवान में' का एक वीडियो क्लिप शेयर किया। वीडियो पर यामी गौतम और सान्या मल्होत्रा ​​जैसे कई स्टार्स ने कमेंट करते हुए फिल्म की तारीफ की।

शकुन बत्रा के डायरेक्शन में फिल्म 'गहराइयां' में दीपिका के अलावा अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा मुख्य रोल में थे। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा नियंत्रित यह फिल्म 11 फरवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी। फिल्म को फैंस का अच्छा रिव्यू नहीं मिला। 

Exit mobile version