Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood: माता-पिता की याद में अक्षय कुमार की अनोखी पहल, BMC के साथ मिलकर लगाए 200 पेड़

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई में अपने दिवंगत माता-पिता हरिओम भाटिया और अरुणा भाटिया की याद में पौधारोपण अभियान चलाया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood: माता-पिता की याद में अक्षय कुमार की अनोखी पहल, BMC के साथ मिलकर लगाए 200 पेड़

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई में अपने दिवंगत माता-पिता हरिओम भाटिया और अरुणा भाटिया की याद में पौधारोपण अभियान चलाया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अक्षय कुमार ने कहा, ‘हमें धरती मां से जो मिला है, उसके लिए पेड़ लगाना हमारी तरफ से बहुत छोटा सा रिटर्न गिफ्ट जैसा है। माता-पिता के सम्मान में ऐसा करना मेरे लिए इसे और भी खास बनाता है।

 

अक्षय ने खेरवाड़ी में वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे पर वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व किया। अक्षय ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) कमिश्नर भूषण गगरानी के साथ 200 बहावा के पेड़ लगाए।

पौधारोपण के इस अभियान को अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर, बप्‍पी लहरी, अजय देवगन, सोनू निगम, संग्राम सिंह, रणवीर शौरी, रोहित शेट्टी, हेमा मालिनी, सोनाक्षी सिन्हा और आयशा जुल्का जैसे प्रमुख आइकन से समर्थन मिला है।

अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ‘सरफिरा’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में वह वीर म्हात्रे का किरदार निभा रहे हैं, जिसका मकसद कम आय वाले लोगों के लिए किफायती एयरलाइन बनाना है।

फिल्म एयरलाइन सिम्पलीफ्लाई डेक्कन के फाउंडर कैप्टन जी.आर. गोपीनाथ के जीवन से प्रेरित हैं।अक्षय के अलावा फिल्म में परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास अहम रोल में हैं. केप ऑफ गुड फिल्म्स की अरुणा भाटिया, सूर्या और ज्योतिका (2डी एंटरटेनमेंट) और विक्रम मल्होत्रा (अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित ‘सरफिरा’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Exit mobile version