Bollywood: अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG-2’ ने धमाकेदार ओपनिंग, पहले दिन हुई इतनी कमाई

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म ‘ओएमजी-2’ ने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10.26 करोड़ रुपये की कमाई की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 August 2023, 7:23 PM IST

मुंबई: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म 'ओएमजी-2' ने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10.26 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अमित राय द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘ओएमजी 2’ में पंकज त्रिपाठी भगवान शिव के भक्त कांति शरण मुद्गल और अक्षय कुमार भगवान के दूत की भूमिका में हैं। फिल्म में अभिनेत्री यामी गौतम भी अहम भूमिका में हैं।

निर्माताओं ने एक प्रेस नोट में कहा, 'हम पर भरोसा रखने के लिए धन्यवाद, फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपये की कमाई की।'

'वायाकॉम 18 स्टूडियोज' के बैनर तले तथा 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' और 'वाकाओ' द्वारा निर्मित यह फिल्म किशोरों के विभिन्न मुद्दों और यौन शिक्षा के महत्व पर आधारित है।

यह फिल्म 2012 की ‘ओएमजी- ओह माय गॉड’ की अगली कड़ी है।

Published : 
  • 12 August 2023, 7:23 PM IST