Site icon Hindi Dynamite News

लक्षद्वीप के पास इंजन खराब होने के कारण फंसी नौका, भारतीय तटरक्षक ने मिनिकॉय द्वीप पहुंचाया

भारतीय तटरक्षक ने इंजन खराब होने के कारण 25 जनवरी से लक्षद्वीप तट के पास समुद्र में फंसी मछली पकड़ने वाली एक नौका को सुरक्षित तरीके से निकाल कर मिनिकॉय द्वीप पहुंचाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लक्षद्वीप के पास इंजन खराब होने के कारण फंसी नौका, भारतीय तटरक्षक ने मिनिकॉय द्वीप पहुंचाया

कोच्चि: भारतीय तटरक्षक ने इंजन खराब होने के कारण 25 जनवरी से लक्षद्वीप तट के पास समुद्र में फंसी मछली पकड़ने वाली एक नौका को सुरक्षित तरीके से निकाल कर मिनिकॉय द्वीप पहुंचाया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रक्षा विभाग की ओर से सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किये गए बयान में कहा गया है कि तटरक्षक पोत ‘समर्थ’ ने मछली पकड़ने वाली नौका ‘अरुल माथा’ को कठिन समुद्री परिस्थितियों के बीच से सुरक्षित रूप से निकालकर मिनिकॉय द्वीप पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: शाह और नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने बताई ये अहम बात, पढ़िए पूरी खबर

मछली पकड़ने वाली नौका लक्षद्वीप में मिनिकॉय द्वीप से 50 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में फंसी हुई थी।

यह भी पढ़ें: जामिया की पूर्व कुलपति नजमा ने सरकारी बंगला खाली करने के लिए मांगा समय, जानिए पूरी खबर 

बयान में कहा गया है, ‘‘भारतीय तटरक्षक जहाज समर्थ ने मछली पकड़ने वाली नौका अरुल माथा (आईएनडी-टीएन-12-एमएम-5707) को खींचकर उसकी सहायता की, जो इंजन खराब होने के कारण 25 जनवरी से मिनिकॉय द्वीप से 50 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में फंसी हुई थी। नौका को वहां से खींच कर सुरक्षित रूप से मिनिकॉय ले जाया गया।''

Exit mobile version