Site icon Hindi Dynamite News

Blast in Pakistan: पाकिस्तान में एफसी के काफिले पर IID से विस्फोट, जानिये पूरा अपडेट

पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर के जवानों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Blast in Pakistan: पाकिस्तान में एफसी के काफिले पर IID से विस्फोट, जानिये पूरा अपडेट

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में गुरुवार शाम को अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर (एफसी) के जवानों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए एक आईईडी विस्फोट में एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।

सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि यह हमला स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:55 बजे (0755 जीएमटी) केच जिले में हुआ। इस क्षेत्र में हाल के वर्षों में छिटपुट आतंकवादी हिंसा की घटनाएं होती रही है।

विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन बलूचिस्तान में अलगाववादी समूहों एवं विद्रोहियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों और सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर लगातार हमले किए जा रहे हैं।

सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version