Site icon Hindi Dynamite News

Blast In Andhra Pradesh: पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

अनकापल्ली जिले में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से आठ लोगों की मौत और सात घायल हो गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Blast In Andhra Pradesh: पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में रविवार दोपहर एक पटाखा निर्माण इकाई में भीषण आग लग गई, जिसमें आठ मजदूरों की जान चली गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस दुखद हादसे में दो महिलाएं भी शामिल थीं। घटना के समय फैक्ट्री में काम चल रहा था।

मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं। आग दोपहर लगभग 12:45 बजे लगी थी और तत्काल प्रभाव से कई लोग इसकी चपेट में आ गए।

हादसे में 8 लोगों की मौत

वहीं राज्य की गृह मंत्री वी. अनिता ने बताया कि इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई अन्य घायल हैं। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री नायडू ने जताया शोक

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन और मंत्री अनिता से फोन पर बात की। उन्होंने घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा देने और घटना की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए हैं।

पीड़ितों की सहायता के निर्देश

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीड़ितों के परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही, अधिकारियों से विस्तृत जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश करने को कहा गया है ताकि घटना के कारणों की सटीक जानकारी मिल सके।

Exit mobile version