Site icon Hindi Dynamite News

काला हिरण मामला: जोधपुर कोर्ट में पेश हुए सलमान, अगली सुनवाई 17 जुलाई को

काले हिरण का शिकार करने के मामले में दोषी ठहराये गये सलमान खान आज फिर से जोधपुर कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
काला हिरण मामला: जोधपुर कोर्ट में पेश हुए सलमान, अगली सुनवाई 17 जुलाई को

जोधपुर: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान काले हिरण का शिकार करने के मामाले में आज फिर से जोधपुर कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे थे। सलमान खान के वकील ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान सजा को रद्द किए जाने की मांग की थी। वहीं कोर्ट ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 17 जुलाई को तय की है।

यह भी पढ़ें: जानें दो काला हिरणों के शिकार का मामला, जिसने बढ़ाई दबंग सलमान की परेशानी

जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय के जज चंद्र कुमार सोनगरा ने मामले पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान कोर्ट में सलमान, उनका बॉडी गार्ड शेरा और उनकी दोनों बहनें अलविरा और अर्पिता मौजूद रहीं। 

यह भी पढ़ें: काला हिरण केस: सलमान खान दोषी करार, बाकी सभी बरी

सलमान की सुनवाई को लेकर जोधपुर सेशंस कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था, ताकि किसी तरह का कोई उपद्रव न हो।

गौरतलब है कि 5 अप्रैल को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने सलमान को जोधपुर के कंकाणी में दो काले हिरणों का शिकार करने के मामले में दोषी करार दिया था और 5 साल की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के बाद सलमान खान को दो रातें जोधपुर सेंट्रल जेल में ही गुजारनी पड़ी थीं। फिर जोधपुर सेशंस कोर्ट में फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर उन्हें 7 अप्रैल को जमानत मिली थी।

Exit mobile version