नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले को लेकर राजधानी दिल्ली में जबरदस्त सियासत चल रही है. केजरीवाल के आरोपी निजी सचिव विभव कुमार को देर रात कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। इस मामले को लेकर आज हंगामे के आसार हैं क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सड़क पर उतर गए हैं।
आप के दफ्तर में संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला किया। इसके बाद वो बीजेपी कार्यालय के लिए समर्थकों के साथ कूच करेंगे। इस दौरान उनके साथ आप के सांसद, विधायक, मंत्री और अन्य नेता-कार्यकर्ता भी मौजूद हैं।
आम आदमी पार्टी दफ्तर में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का संबोधन, बीजेपी पर लगाया ऑपरेशन झाड़ू चलने का आरोप #AAP #Arvindkejriwal #BJP pic.twitter.com/lHEzGdm3vW
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 19, 2024
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीजेपी पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी ने इसके लिए 'ऑपरेशन झाडू'शुरू कर दिया है। हमारे कामों की चर्चा हर तरफ हो रही है। आम आदमी पार्टी एक पार्टी नहीं बल्कि विचारधारा है, हमने लोगों के सपने सच किए। हमने सरकारी स्कूल सही बनाए और ये स्कूलों को बंद करके आप के नेताओं को गिरफ्तार करना चाहते हैं।'
दिल्ली: पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा मुख्यालय की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

