Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान विधानसभा चुनावः विधायक के बाद अब इस सांसद ने दिया BJP को झटका

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज होने के बीच भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद ने विधानसभा चुनाव और आम चुनाव से ठीक पहले BJP को बड़ा झटका दे दिया है। इसी के साथ BJP के लिये अब राजस्थान में मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें अब किस सांसद ने थामा कांग्रेस का दामन
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान विधानसभा चुनावः विधायक के बाद अब इस सांसद ने दिया BJP को झटका

नई दिल्ली: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज होने के बीच भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद हरीश मीणा बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। आम चुनाव से पहले इसे भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

नई दिल्ली में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा पार्टी के राज्य प्रभारी अविनाश पांडे की उपस्थिति में मीणा ने कांग्रेस का हाथ थामा। मीणा का कांग्रेस में स्वागत करते हुए पार्टी के संगठन महासचिव गहलोत ने कहा, 'पूरे देश में कांग्रेस में शामिल होने के लिए लोगों की कतार लगी गई। आज इसी क्रम में मीणा बिना किसी शर्त के कांग्रेस में शामिल हुए हैं।' 

यह भी पढ़ें: तेलंगाना विधानसभा चुनावः चुनावी मैदान में होगा त्रिकोणीय मुकाबला.. कांटे की टक्कर

उन्होंने कहा कि मीणा के आने से राजस्थान में पार्टी मजबूत होगी।

हरीश मीणा राजस्थान की दौसा सीट से भाजपा के सांसद हैं। उन्होंने 2014 के आम चुनाव में अपने बड़े भाई और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नमोनारायण मीणा को पराजित किया था।

पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में राज्य के पुलिस प्रमुख रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी हरीश मीणा मार्च 2014 में भाजपा में शामिल हुए। पार्टी ने उन्हें दौसा सीट पर उनके ही बड़े भाई और तत्कालीन केंद्रीय राज्यमंत्री नमोनारायण मीणा के खिलाफ उतारा। इस सीट पर हरीश विजयी रहे जबकि किरोड़ीलाल मीणा दूसरे और नमोनारायण मीणा तीसरे स्थान पर आए। 

इस बीच गहलोत ने स्पष्ट किया है कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में वह खुद और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट चुनाव मैदान में उतरेंगे।

गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'भाजपा की ओर से प्रचारित किया जा रहा था कि कांग्रेस में फूट है, अंदरूनी कलह है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है।' 

यह भी पढ़ें: तेलंगाना विधानसभा चुनावः कांग्रेस की पहली सूची में 65 धाकड़ प्रत्याशियों के नाम

उन्होंने कहा, 'मैं यानी गहलोत और पायलट दोनों ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।' 

इस मौके पर मौजूद पायलट ने भी कहा, 'राहुल गांधी के निर्देश और गहलोत जी के निवेदन पर मैं चुनाव लडूंगा। गहलोत जी भी चुनाव लड़ेंगे।'  गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए सात दिसंबर को चुनाव होगा।  (भाषा)

Exit mobile version