Site icon Hindi Dynamite News

बांदा में व्यापारी पर जानलेवा हमला, प्रशासन के खिलाफ व्यापारियों में रोष

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें भाजपा नेता जय सिंह के भांजे अंकुर सिंह कछवाह पर व्यापारी शैलेंद्र गुप्ता पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बांदा में व्यापारी पर जानलेवा हमला, प्रशासन के खिलाफ व्यापारियों में रोष

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में व्यापारी शैलेंद्र गुप्ता पर जानलेवा हमला करने का आरोप भाजपा नेता जय सिंह के भतीजे अंकुर सिंह कछवाहा पर लगा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 14 मार्च की रात करीब साढ़े दस बजे हुई इस घटना में अंकुर सिंह ने अपनी फॉर्च्यूनर कार शैलेंद्र गुप्ता पर चढ़ा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर ने जान से मारने की नीयत से कार को दो बार आगे-पीछे किया, जिससे पीड़ित का सिर कुचल गया। गंभीर रूप से घायल शैलेंद्र गुप्ता को तत्काल बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया।

स्थानीय व्यापारियों और समाज के लोगों ने प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए भाजपा सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सरकार व्यापारियों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल कर रही है, लेकिन उनके हितों की रक्षा करने में विफल हो रही है।

व्यापारी संगठनों और बनिया समाज ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर पीड़ित को जल्द न्याय नहीं मिला तो पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। समाज के लोगों का यह भी कहना है कि उत्तर प्रदेश में कानून का डर खत्म हो चुका है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इस मामले में प्रशासन की खामोशी कई सवाल खड़े कर रही है और अब देखना यह है कि सरकार व्यापारियों को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाती है या फिर ऐसे मामलों की अनदेखी होती रहेगी।

Exit mobile version