Site icon Hindi Dynamite News

BJP नेता प्रत्यूष मणि त्रिपाठी हत्याकांड में 2 युवक गिरफ्तार.. रंजिशन की हत्या

लखनऊ में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्यूष मणि त्रिपाठी की हत्या करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कैसे हुआ हत्याकांड का खुलासा
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
BJP नेता प्रत्यूष मणि त्रिपाठी हत्याकांड में 2 युवक गिरफ्तार.. रंजिशन की हत्या

लखनऊः भाजपा नेता की लखनऊ में हत्या मामले में परिजनों के बढ़ते दबाव और लोगों के आक्रोश के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपियों सलमान और अदनान को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या की बाद कबूली है और कहा है कि वह पुलिस की गिरफ्तारी से पहले ही कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में थे। वजीरगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया है।  

यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर हिंसाः सुमित की मौत को लेकर बड़ा खुलासा.. पिता ने कहा- कोतवाल की गोली से हुई मौत

   

प्रत्यूष मणि की हत्या से मचा था बवाल

 

ज्ञात हो कि महानगर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर बादशाहनगर में सोमवार की देर रात युवा भाजपा नेता प्रत्यूषमणि त्रिपाठी(40) की रंजिशन चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में गहनता से जांच करते प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की थी और घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे में वारदात की फुटेज को भी खंगाला था। जब प्रत्यूषमणि की हत्या की सूचना उनके परिजनों को पता चली तो उनके परिवार वाले लोगों के साथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ट्रॉमा सेंटर में पहुंचकर जमकर हंगामा काटा था।   

यह भी पढ़ेंः एटा: शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब, बेटे श्रेय ने दी मुखाग्नि  

 

पुलिस के खिलाफ फूटा था BJP कार्यकर्ताओं का गुस्सा

 

यह भी पढ़ेंः तड़प उठी.. शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी, बोली- एक बार छू लेने दो मेरे स्वामी को.. हो जायेंगे जिंदा..

उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले में शीघ्र से शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी।मामले में लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए इंस्पेक्टर कैसरबाग धीरेन्द्र कुशवाहा को सस्पेंड कर दिया गया था। अब पुलिस ने केस को गंभीरता से लेते हुए हत्या में शामिल दो आरोपियों सलमान और अदनान को गिरफ्तार किया है। 

Exit mobile version