पटना में भाजपा नेता सह अमूल दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या

बिहार के पटना में बाइक सवार अपराधियों ने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 August 2024, 1:42 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी नहर पर देर रात बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने भाजपा नेता व अमूल दूध के कारोबारी अजय शाह (Ajay Shah) की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। 

जांच में जुटी पुलिस
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अपराधियों ने भाजपा नेता के घर स्थित दुकान में ही घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद अजय शाह को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हत्या की घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई। 

बीती देर रात अजय शाह अपने अमूल दूध पार्लर (Amul Milk Parlour) में बैठे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी दुकान पर आये और उन्हों गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। 

जल्द अपराधी होंगे गिरफ्तार
पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक सरथ आर एस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिये जाने की बात कही है। सहायक पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही हत्याकांड का भी उद्भेदन कर लिये जाने का भरोसा दिलाया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गई है।

Published : 
  • 14 August 2024, 1:42 PM IST