Site icon Hindi Dynamite News

बलिया में आगमन पर भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर का हुआ भव्य स्वागत

बलिया से भाजपा से टिकट मिलने के बाद जिले में प्रथम आगमन पर प्रत्याशी नीरज शेखर का लोकसभा क्षेत्र में लोगों ने भव्य स्वागत किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया में आगमन पर भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर का हुआ भव्य स्वागत

बलिया: भाजपा से टिकट मिलने के बाद जिले में प्रथम आगमन पर प्रत्याशी नीरज शेखर का लोकसभा क्षेत्र में लोगों ने भव्य स्वागत किया। सुबह नीरज शेखर ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ व भैरों बाबा मंदिर में दर्शन पूजन कर बलिया के लिए रवाना हुए। इसबीच जन आशीर्वाद यात्रा का पूरे रास्ते में सैकड़ों की संख्या में लोग जगह-जगह प्रत्याशी नीरज शेखर का स्वागत किया। प्रत्याशी के लोकसभा की सीमा में प्रवेश करते ही लोगों का काफिला स्वागत करने के लिए उमड़ पड़ा।

नीरज शेखर का कासिमाबाद से उजियार, भरौली, नरहीं, लक्ष्मणपुर, फेफना, सागरपाली, माल्देपुर से शहर तक में कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इस बीच विधानसभा की सीमा पर पांडेयपुर गांव के पास परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह ने सैकड़ों लोगों के साथ प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया। यहां काशी से आए विद्वान आचार्यों ने विधिवत पूजन कर नीरज शेखर को जीत का आशीर्वाद दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पूरे रास्ते में लोगों ने जिस तरह से ऐतिहासिक स्वागत किया है उससे यह साबित होता है कि जनता भाजपा के साथ है। यहां जन आशीर्वाद यात्रा नगर में प्रवेश किया और नीरज शेखर ने भृगु व बालेश्वर आदि मंदिर में मत्था टेका। नीरज शेखर ने कहा कि लोगों ने जो मान-सम्मान दिया है, उसे विकास के माध्यम से पाई-पाई करके चुकाया जाएगा। यहां से यात्रा हनुमानगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंचा जहां पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

विकास के पथ को आगे बढाने के लिए आप सबका आशीर्वाद चाहिए: नीरज

बलिया से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने कहा कि बलिया की धरती ऐतिहासिक रही है। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह  द्वारा मुझे लोकसभा प्रत्याशी बनाया जाना सौभाग्य की बात है। यह बलिया की जनता का सम्मान है। बलिया को विकास की पथ पर आगे ले जाने के लिए आप सब का भरपूर सहयोग और समर्थन चाहिए। पिछली सरकारों में देशवासियों को जिन बुनियादी सुविधाओं से दूर रखा गया। प्रधानमंत्री मोदी  ने मात्र एक दशक में उन सभी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाया हैं। कहाकि अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम सब को एकजुट होकर कमल के निशान पर वोट करना हैं। 

पटाखे फोड़ने के साथ हुई फूलों की वर्षा

भाजपा ने टिकट मिलने के बाद जनपद में पहला आगमन होने पर सांसद नीरज शेखर का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया कोटवा नारायणपुर, उजियार गांव, भरौली,अमांव मोड़, सोहाव लक्ष्मणपुर, बैरिया, राजेश्वर मोड़ नरही बाजार में भाजपा समर्थकों ने फूल मालाओं से गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। वंशनारायण राय, विजेन्द्र नाथ राय, रियाजउद्दीन राजू, कामता राय,सिपू राय, विमलेश राय, उत्तम राय, वशिष्ठ राय,भरत राय, जीतेन्द्र नाथ राय,अभयनारायण सिंह, शिवकुमार राय अमरदेव राय, अनंत प्रसाद राय,समीर राय, सुकेश राय, हनुमान राय आदि लोग शामिल रहे।

थम गई एनएच-31 की रफ्तार

जन आशीर्वाद यात्रा के तहत भाजपा के घोषित प्रत्याशी नीरज शेखर को गाजीपुर बलिया सीमा कोटवा बाजार में ढोल नगाड़ा बाजे के साथ हजारों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। नीरज शेखर के आगमन के साथ ही हजारों कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों गाड़ियों का काफिला उनकी लोकप्रियता को दर्शाती है। गाड़ियों के काफिले से एक समय नेशनल हाईवे 31 कुछ समय के लिए थम सा गया था। गाड़ी से उतरते हैं अति प्राचीन मंदिर बाबा मुक्तिनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। बातचीत करने पर उन्होंने बताया की बाबा मुक्तिनाथ के आशीर्वाद के साथ-साथ आप सभी का भी आशीर्वाद के अभिलाषी हूं। साथ ही आप लोगों के उम्मीद पर खड़ा उतरने का पूर्ण प्रयास करूंगा।

Exit mobile version