Site icon Hindi Dynamite News

बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता से भिड़े भाजपा प्रत्याशी, वोटरों को धमकाने का लगाया आरोप, BJP ने की चुनाव आयोग से शिकायत

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है। पश्चिम बंगाल की भी सात सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है। यहां की बैरकपुर लोकसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता से भिड़े भाजपा प्रत्याशी, वोटरों को धमकाने का लगाया आरोप, BJP ने की चुनाव आयोग से शिकायत

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है। सोमवार को देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है। इस चरण में पश्चिम बंगाल की भी सात सीटों पर मतदान कराया जा रहा है। वोटिंग के दौरान बैरकपुर में भाजपा प्रत्याशी और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने टीएमसी पर आरोप लगाया कि उसके कार्यकर्ता लोगों को वोट देने के लिए निकलने नहीं दे रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मामले को लेकर भाजपा प्रत्याशी और एक टीएमसी कार्यकर्ता के बीच तीखी बहस हो गई और दोनों के बीच गहमागहमी देखने को मिली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि टीएमसी का एक कार्यकर्ता महिलाओं को डरा रहा है और उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दे रहा है। उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस पर कुछ नहीं कर रही है। मीडिया से बातचीत में अर्जुन सिंह ने कहा, 'महिला मतदाताओं को रोका जा रहा है। पुलिस कुछ नहीं कर रही है। 

Exit mobile version