Site icon Hindi Dynamite News

Doctor Murder Case: भाजपा का 12 घंटे का “बंगाल बंद” आह्वान

भाजपा में आज 12 घंटे का बंगाल बंद का आह्वान किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Doctor Murder Case: भाजपा का 12 घंटे का “बंगाल बंद” आह्वान

कोलकाता: भाजपा (BJP) ने बीती मंगलवार को राज्य सचिवालय नवान्न तक छात्र समाज के मार्च में भाग लेने वालों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बुधवार को बंगाल (Bengal) में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। इसकी घोषणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukant Majumdar) ने की। उन्होंने कहा कि सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पूरे राज्य में बंद रहेगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (Congress) ने दावा किया कि हड़ताल के आह्वान ने महिला चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या को लेकर लोगों की पीड़ा का फायदा उठाकर राज्य में अशांति फैलाने की भाजपा की साजिश को उजागर कर दिया है। बंगाल सरकार ने राज्य की जनता से इस बंद में भाग नहीं लेने का आग्रह किया है। ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के मुख्य सलाहकार अलापन बंद्योपाध्याय ने कहा कि राज्य सरकार बुधवार को किसी बंद की अनुमति नहीं देगी।

निरंकुश शासन अनसुना कर रहा आवाज
सुकांत मजूमदार ने कहा कि हमें सुबह से लेकर शाम तक की आम हड़ताल का आह्वान करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यह निरंकुश शासन लोगों की आवाज को अनसुना कर रहा है। न्याय देने के बजाय ममता बनर्जी की पुलिस राज्य के शांतिप्रिय लोगों के साथ बर्बर व्यवहार कर रही है।

29 अगस्त को होगा धरना
सुकांत ने कहा कि पूर्व में घोषित 28 अगस्त के बजाय उनकी पार्टी 29 अगस्त को कोलकाता के धर्मतल्ला (Dharamtalla) में धरना शुरू करेगी। इस धरने के लिए पुलिस से अनुमति मांगी गई थी, लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद हाई कोर्ट (High Court) का दरवाजा खटखटाया गया। हमें पूरी उम्मीद है कि हाई कोर्ट से अनुमति मिलने पर 29 अगस्त से धरना शुरू हो जाएगा।

अभियान को भाजपा का समर्थन प्राप्त
भाजपा के बंद आह्वान पर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष (Kunal Ghosh) ने कहा कि हम शुरू से ही कह रहे हैं कि छात्र समाज द्वारा प्रायोजित नवान्न अभियान को भाजपा का समर्थन प्राप्त है। घोष ने कहा कि यह बात उस समय स्पष्ट हो गई जब आज छात्र प्रदर्शनकारियों की आड़ में उपद्रवियों ने शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन के नाम पर बड़े पैमाने पर उपद्रव मचाया। 

Exit mobile version