सावधान! नुकसान भी पहुंचा सकता है गुणकारी करेला

करेले का जूस शरीर को कई तरह की बीमारियों से दूर रखता है लेकिन इस जूस का अधिक मात्रा में सेवन करना आपके लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 July 2017, 1:46 PM IST

नई दिल्ली: करेले का जूस शरीर को कई तरह की बीमारियों से दूर रखता है लेकिन इस जूस का अधिक मात्रा में सेवन करना आपके लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है।

गभर्वती महिलाओं के लिए नुकसानदायक

करेले के जूस में मोमोकैरिन नामक तत्व पाया जाता है। गर्भावस्था के दौरान करेले के जूस का अधिक सेवन करने से गर्भपात का खतरा बढ़ जाता है। कई बार इसके अधिक सेवन करने से प्रेगनेंसी के दौरान पीरियड्स की स्थिति भी पैदा हो सकती है। साथ ही करेले में एंटी लैक्टोलन तत्व भी होते हैं, जो गर्भावस्था के दौरान दूध बनने की प्रक्रिया में परेशानी का सबब बन सकता हैं।

यह भी पढ़ें: अगर आप भी मैकरॉनी खाने के शौकीन हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर...

हीमोलाइटिक एनीमिया का खतरा

करेले के जूस का अधिक सेवन करने से हीमोलाइटिक एनीमिया नाम की बीमारी हो सकता है। ऐसे में आप पेट दर्द, सिर दर्द, बुखार या कोमा जैसी परेशानी से पीड़ित हो सकती हैं।

हाइपोग्लाइसीमिया का खतरा

करेले के जूस का अधिक सेवन करने से हाइपोग्लाइसीमिया जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है। जिससे रोगी को चक्कर आने लगते है और बेहोशी का खतरा रहता है।

यह भी पढ़ें: शिमला मिर्च खाकर डायबिटीज को करें कंट्रोल..

लिवर और किडनी के लिए नुकसानदायक

लिवर और किडनी के मरीजों के लिए करेले के जूस का सेवन नुकसानदायक हो सकता है। अधिक मात्रा में करेले के जूस का सेवन करने से लिवर और किडनी पर असर पड़ता है। इसके सेवन से लिवर में एन्जाइम्स का निर्माण बढ़ जाता है जिससे लिवर डैमेज होने का खतरा रहता है।

Published : 
  • 19 July 2017, 1:46 PM IST