Site icon Hindi Dynamite News

Bindeshwar Pathak Passed Away: सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस

सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक को लेकर एक दुखद खबर आई है, बिंदेश्वर पाठक अब हमारे बीच नहीं रहे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bindeshwar Pathak Passed Away: सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली: सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक को लेकर एक दुखद खबर आई है,  बिंदेश्वर पाठक अब हमारे बीच नहीं रहे। स्वतंत्रता दिवस के दिन नई दिल्ली स्थित एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बिंदेश्वर पाठक दो दिन पहले ही एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, सुलभ इंटरनेशनल के केंद्रीय कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उसके तुरंत बाद वह अचानक गिर गए। जिसके बाद तुरंत उन्हें एम्स ले जाया गया। 

अस्पताल के एक सूत्र ने कहा कि बिंदेश्वर पाठक को दोपहर 1.42 बजे मृत घोषित कर दिया गया था। 

मालूम हो कि बिंदेश्वर पाठक साल 1970 में सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन की स्थापना की थी। बिंदेश्वर पाठक की पहचान बड़े भारतीय समाज सुधारकों में से एक है। डाइनामाइट न्यूज़ की टीम बिंदेश्वर पाठक को भावभीनी श्रद्धांजलि देती है। 

वीडियो में देखिये कैसी शख्सियत थे डॉ. बिंदेश्वर पाठक: 

 

Exit mobile version