Site icon Hindi Dynamite News

इस विधानसभा में पारित हुआ ऑनलाइन जुआ खेलने पर प्रतिबंध संबंधी विधेयक, जानें पूरा मामला

तमिलनाडु विधानसभा ने राज्य के राज्यपाल आर एन रवि द्वारा पुनर्विचार के लिए सरकार को लौटाए गए जुए पर प्रतिबंध संबंधी विधेयक को बृहस्पतिवार को सर्वसम्मति से पुन: पारित कर दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इस विधानसभा में पारित हुआ ऑनलाइन जुआ खेलने पर प्रतिबंध संबंधी विधेयक, जानें पूरा मामला

चेन्नई: तमिलनाडु विधानसभा ने राज्य के राज्यपाल आर एन रवि द्वारा पुनर्विचार के लिए सरकार को लौटाए गए जुए पर प्रतिबंध संबंधी विधेयक को बृहस्पतिवार को सर्वसम्मति से पुन: पारित कर दिया।

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने लोगों की मौत होने का जिक्र करते हुए कहा कि वह ‘‘भारी मन के साथ’’ इस विधेयक को पेश कर रहे हैं। ऑनलाइन जुए में धन गंवाने के बाद कई लोगों द्वारा कथित रूप से आत्महत्या किए जाने के मामले सामने आए हैं।

कई विधायकों ने इस विधेयक के प्रति अपना समर्थन जताया और इसे लौटाने के लिए राज्यपाल रवि की आलोचना की।

विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु ने बाद में घोषित किया कि इस विधेयक को सर्वसम्मति से पारित किया जाता है।

इस बीच, अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) में नेतृत्व को लेकर मतभेद उस समय फिर उजागर हुए, जब के. पलानीस्वामी और अन्य पार्टी विधायकों ने अपदस्थ नेता ओ. पन्नीरसेल्वम को इस मामले पर बोलने की अनुमति देने पर अध्यक्ष के समक्ष आपत्ति जताई।

अप्पावु ने विपक्ष के विधायकों से कहा कि उन्होंने पनीरसेल्वम का जिक्र अन्नाद्रमुक के सदस्य के रूप में नहीं किया और उन्हें एक पूर्व मुख्यमंत्री होने की हैसियत से बोलने की अनुमति दी।

इससे पहले, राजभवन ने इस विधेयक के कुछ पहलुओं के मद्देनजर इसे इस महीने की शुरुआत में ‘‘एक बार फिर विचार’’ के लिए सदन को लौटा दिया था।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, राज्यपाल ने एक अक्टूबर, 2022 को ऑनलाइन जुआ निषेध और रमी तथा पोकर से संबंधित ऑनलाइन गेम के नियमन से जुड़ा अध्यादेश लागू किया था और तीन अक्टूबर को सरकार द्वारा एक गजट अधिसूचना जारी की गई थी।

उसके बाद 17 अक्टूबर को तमिलनाडु विधानसभा का संक्षिप्त सत्र हुआ था जिसमें यह विधेयक पारित किया गया था।

Exit mobile version