Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, जानिये पूरी काली करतूत

गोरखपुर पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोरों के गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, जानिये पूरी काली करतूत

गोरखपुर: पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई एक स्कूटी और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

वरिष्ट पुलिस अधीक्षक गौरव कुमार ग्रोवर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना खोराबार पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने एक घर का ताला तोड़कर स्कूटी, बुलेट और पल्सर मोटरसाइकिल चोरी कर ली थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की कर दी थी।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल अमन कुमार का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। वह पहले भी चोरी, मारपीट और एससी/एसटी एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है।

दूसरा आरोपी विनेक निषाद उर्फ विवेक कुमार भी चोरी और मारपीट के मामलों में पहले से ही जेल जा चुका है। तीसरा आरोपी आदित्य कुमार उर्फ आशीष पर भी चोरी और मारपीट के आरोप हैं।

पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई सभी वाहन बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने चोरी की गई वाहनों को कहां रखा था और क्या इनका किसी और गिरोह से संबंध है। 

Exit mobile version