बिहार: कटिहार रेल मंडल अंतर्गत कुमेदपुर स्टेशन (बंगाल) के पास बने नॉर्थ केबिन के समीप सोमवार को बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। यहां केरोसिन टैंकर लेकर जा रही मालगाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई और इसके पांच तेल के टैंकर पटरी से उतर गए। घटना के समय मालगाड़ी सिलीगुड़ी से कटिहार की तरफ जा रही थी। हालांकि घटना में किसी तरह की जनहानि का नुकसान नहीं हुआ है।
पटरी से उतरे 5 डिब्बे
कटिहार रेल मंडल अंतर्गत कुमेदपुर स्टेशन (बंगाल) के पास पेट्रोल टैंकर लेकर जा रही मालगाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई।
टला बड़ा हादसा
इस मालगाड़ी के पांच तेल के टैंकर पटरी से उतर गए। घटना में किसी तरह की जनहानि का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया।