Site icon Hindi Dynamite News

बिहार: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्रा ने किया हंगामा, चाकू की नोक पर दूसरी छात्रा पर किया हमला

बिहार के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में चाकू के दम पर एक छात्रा ने दूसरी छात्रा पर हमला कर पूरे कॉलेज में काफी हंगामा किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्रा ने किया हंगामा, चाकू की नोक पर दूसरी छात्रा पर किया हमला

बिहार: चाकू की नोक पर बिहार के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में एक छात्रा ने काफी हाई वोल्टेज ड्रामा किया। छात्रा ने दूसरी छात्रा को बाथरूम में खींचकर उसपर हमला करने का प्रयास किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हमला करने आई छात्रा पीजी होम साइंस विभाग की है तो वहीं दूसरी छात्रा पीजी एंथ्रोपोलॉजी विभाग की बताई जा रही है। यह घटना तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी इतिहास विभाग के परिसर में हुई है। मौजूद छात्राओं के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोनों छात्राओं के बीच ये हंगामा प्रेम प्रसंग की वजह से हुआ। 

जानकारी के मुताबिक परीक्षा खत्म होने के बाद होम साइंस की छात्रा ने एंथ्रोपोलॉजी की छात्रा को पहली मंजिल पर बुलाकर उसे जबरन बाथरूम के अंदर खींचा। इसके बाद उसपर चाकू से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। इस हादसे का शोर शराबा हुआ, तब तक अन्य कर्मी और छात्र भी वहां पहुंच गए।

इस घटना की जानकारी मिलते ही ही कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल पीजी इतिहास विभाग पहुंचे और मामले को समझने का प्रयास किया। वहीं हमला करने आई छात्रा के पास से दो चाकू बरामद किया गया है, जिसे फिलहाल विभाग में रखा गया है। 

इस घटना को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल ने बताया कि चाकूबाजी नहीं हुई है आपस में झगड़ा हुआ था। डिपार्टमेंट के कर्मचारियों व शिक्षकों ने देखते ही बीच बचाव कर दिया, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। इस मामले में पुलिस इंक्वारी होगी। अभी मैंने हिस्ट्री डिपार्टमेंट के हेड को सारे पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट विश्वविद्यालय और पुलिस को सौंपने को कहा है।

Exit mobile version