Site icon Hindi Dynamite News

Bihar: शहीदों की कुर्बानियों को किया याद, राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

आज पटना के शहीद स्‍मारक परिसर में 11 अगस्‍त 1942 को अंग्रेजों की गोली से मारे गए वीर शहीदों को याद किया गया। उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान ब‍िहार के राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री मौजूद रहे। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar: शहीदों की कुर्बानियों को किया याद, राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

पटना: बिहार में शहीद दिवस पर 1942 के आजादी के मवाले सात अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्‍यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान राज्‍यपाल फागू चौहान और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीदों की कुर्बानियों को याद किया। 

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, उद्योग मंत्री श्याम रजक, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य उदयकांत मिश्रा, विधायक संजीव चौरसिया, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, अमर शहीद राजेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती सुरेश देवी, उनके परिजन श्री संजय कुमार सिंह, राम गोविंद सिंह के परिजन एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद राज्यपाल श्री चौहान और मुख्यमंत्री श्री कुमार के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सचिवालय प्रांगण स्थित शहीद पार्क में जाकर अमर ज्योति के समक्ष माल्यार्पण किया एवं स्वतंत्रता संग्राम के तमाम अमर शहीदों को नमन करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इन सात शहीदों को दी गई श्रद्धांजल‍ि

11 अगस्त 1942 को यह आजादी के लिए लड़ रहे वीर शहीद को अंग्रेज सैनिकों ने गोली मार दी थी। इनका नाम अमर शहीद उमाकांत प्रसाद सिंह, रामानन्द सिंह,सतीश प्रसाद झा, जगतपति कुमार, देवी प्रसाद चौधरी, राजेन्द्र सिंह, राम गोविन्द सिंह है।

Exit mobile version