Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Crime News: बांका में मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली रमेश टुडू ढ़ेर, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बिहार के बांका जिले में हैरान करने वाला मामला आया सामने। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Crime News: बांका में मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली रमेश टुडू ढ़ेर, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बांका : बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली रमेश टुडू उर्फ टेंटुआ को मार गिराया। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम था। यह मुठभेड़ कटोरिया के कलोथर जंगल में हुई, जहां वह अपने साथियों के साथ छिपा हुआ था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रमेश टुडू का जन्म बूढ़ीघाट गांव में हुआ था, और वह मटरू टुडू का पुत्र था। उसके खिलाफ जमुई जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, अपहरण और आर्म्स एक्ट जैसे 11 संगीन मामले दर्ज थे। वह जमुई जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था और लंबे समय से फरार चल रहा था।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस की कार्रवाई

बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रमेश टुडू कलोथर जंगल में घूम रहा है। एसटीएफ और कटोरिया पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की। मुठभेड़ के दौरान रमेश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर उसे मार गिराया।

सर्च ऑपरेशन में हथियार बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने एक कार्बाइन और अन्य हथियार बरामद किए हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है, और अन्य हथियारों की तलाश की जा रही है। रमेश टुडू के शव को कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस टीम की भूमिका

इस सफलता में बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, कटोरिया थाने के इंस्पेक्टर बबलू कुमार, एसएचओ अरविंद कुमार राय और एडिशनल एसएचओ सुभाष पासवान समेत एसटीएफ की विशेष टीम शामिल थी। पुलिस का कहना है कि रमेश टुडू को पकड़ने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। अब उसकी मौत से इलाके में पुलिस का काफी दबाव खत्म हो गया है, और स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।

Exit mobile version