Site icon Hindi Dynamite News

Bihar News: बिहार में NIA की छापेमारी, जानिये क्या कुछ मिला रेड में

बिहार के मुजफ्फरपुर में NIA ने छापेमारी की है। छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar News: बिहार में NIA की छापेमारी, जानिये क्या कुछ मिला रेड में

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में NIA ने कुढ़नी के मनकौनी गांव के मुखिया नंदकिशोर राय के घर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि छापेमारी में एके-47 जब्ती मामले में की गई है। जिसमें नंदकिशोर राय के पुत्र देवमुनी राय बीते वर्ष आठ मई से न्यायिक हिरासत में हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार छापेमारी में मुखिया की थार गाड़ी जब्त की गई है, पिछले 19 दिसंबर को भी मुखिया के घर NIA ने छापेमारी की थी। तब एनआइए ने मुखिया के घर से 11.19 लाख रुपये व आइफोन जब्त किए थे। वहीं आज यानी मंगलवार की छापामारी में मुखिया की थार गाड़ी एनआइए ले गई है।

एके-47 जब्ती मामले में देवमुनी राय पिछले वर्ष आठ मई से न्यायिक हिरासत में है। बता दें कि जून महीने में इस मामले को NIA को सौंप दिया गया था। NIA को जानकारी मिली थी कि हथियार नागालैंड से तस्करी करके बिहार लाए गए थे। NIA को यह भी शक था कि हथियारों की तस्करी से जो पैसा कमाया गया, उसे जमीन की खरीद-बिक्री में लगाया गया।

मुखिया के सभी नेटवर्क पर NIA की थी नजर

पिचले महीने ही विकास कुमार का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया था। NIA को जानकारी मिली थी कि हथियार नागालैंड से तस्करी करके बिहार लाए गए थे।

Exit mobile version