Bihar News: मोतिहारी में सब्जी कारोबारी की बेरहमी से हत्या, जानिये पूरी वारदात

बिहार के मोतिहारी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक सब्जी कारोबरी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 January 2024, 7:11 PM IST

पटनाः बिहार के मोतिहारी (Motihari) से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक सब्जी कारोबरी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला चकिया  कोतवाली अंतर्गत सीतलपुर गांव के सरेह का है। मृतक युवक की पहचान हेमराज कुमार के रूप में हुई है। ईंट-पत्थर और हेलमेट से पीट पीटकर हेमराज की हत्या की गई है। 

यह भी पढ़ें- देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर होंगे हैरान 

पीड़ित परिजनों ने कही ये बात

परिजनों ने  बताया कि सोमवार रात एक अज्ञात आदमी ने फोन कर मृतक को दावत पर निमंत्रित किया था। वहीं, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौका-ए-वरदात से खून में सना ईंट-पत्थर और हेलमेट बरामद किया है।  

मोतिहारी में देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट

मोतिहारी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक देवर ने अपनी भाभी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला मेहसी थाना क्षेत्र के मोहब्बत छपरा गांव का है। मृतका की पहचान 25 वर्षीया समीना खातून के रूप में हुई है। घटना पर पुलिस ने कहा कि हैदर अली के बेटों, नसीम और नजीर के बीच कई दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था।

Published : 
  • 30 January 2024, 7:11 PM IST