Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Employment News: बिहार के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका, सैकड़ों पदों पर होगी बहाली

बिहार में नौकरी ढ़ूढ़ रहे युवाओं के लिए खुशी की खबर है। रोजगार मेले में कई युवाओं को नौकरी के अवसर मिलेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Employment News: बिहार के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका, सैकड़ों पदों पर होगी बहाली

दरभंगा: बिहार के निवासियों के लिए एक खुशी की खबर है। दरअसल श्रम संसाधन विभाग की ओर से 11 मार्च को दरभंगा में रोजगार मेला लगाया जाएगा, जिसमें बिहार के युवा भाग ले सकते हैं। बिहार में बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार मेले का आयोजन कर रही है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 51,000 नवनियुक्त कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  कि बिहार सरकार बिहार के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए लगातार  यह काम कर रही है। जिससे  युवाओं को इसका लाभ भी मिल रहा है।  युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में श्रम संसाधन विभाग भी अहम भूमिका निभा रहा है।

जानकारी के अनुसार 11 मार्च को यह रोजगार मेला दरभंगा में संयुक्त श्रम भवन परिसर में लगाया जाएगा। इस रोजगार मेले में झारखंड की कंपनी के द्वारा कॉल सेंटर में कार्य करने के लिए रोजगार मुहैया कराया जाएगा। रोजगार मेला सुबह 11 बजे से दोपहर 3 तक चलेगा। 
गौरतलब है कि फाइव एस डिजिटल जमशेदपुर के द्वारा 670 पदों पर बहाली की जाएगी।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने रोजगार मेले में 70 हजार से अधिक कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र,

जिला नियोजन कार्यालय के सहायक निदेशक आशीष आनंद ने बताया कि इस जॉब कैंप में फाइव एस डिजिटल नामक जमशेदपुर की कंपनी के द्वारा 670 पदों पर बहाली कि जाएगी। इसमें कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव्स एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर बहाली होनी है।

आशीष आनंद ने बताया कि युवाओं का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा और उम्र सीमा 18 से 35 साल निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 7 हजार से लेकर 16,500 रूपए तक सैलरी दी जाएगी। कंपनी अपनी जरूरत के हिसाब से जमशेदपुर में जॉब प्लेस मुहैया कराएगी।

उन्होंने बताया कि इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का नियोजन कार्यालय में नाम रजिस्ट्रेशन होना  अनिवार्य है। 

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal www.ncs.gov.in पर जाकर खुद से या जिला नियोजन कार्यालय में आकर पंजीकृत करा सकते हैं।

Exit mobile version