Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Election Third Phase Voting: अंतिम चरण की वोटिंग में इन 12 मंत्रियों का भविष्य दांव पर

बिहार विधनासभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है। इस चरण में इन 12 मंत्रियों सहित 1,204 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगा हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें बिहार चुनाव से संबंधित हर खबर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Election Third Phase Voting: अंतिम चरण की वोटिंग में इन 12 मंत्रियों का भविष्य दांव पर

पटना: कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है। यह वोटिंग 15 जिलों की 78 सीटों पर हो रही है जिनमें 2.35 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग आज करेंगे। इसके लिए 33,782 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

 अंतिम चरण की वोटिंग में इन प्रत्याशियों पर रहेगी नजर

तीसरे और अंतिम चरण में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अलावा राज्य के मंत्रियों में विजेन्द्र प्रसाद यादव, नरेंद्र नारायण यादव, महेश्वर हजारी, रामदेव ऋषिदेव, फिरोज अहमद, लक्ष्मेश्वर राय, बीमा भारती, मदन सहनी, सुरेश शर्मा, प्रमोद कुमार, बिनोद नारायण झा और कृष्ण कुमार ऋषि चुनावी मैदान में हैं।

इन सीटों पर हो रहा है मतदान

तीसरे चरण की वोटिंग पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर जिलों के विधानसभा सीटों पर हो रही है। बता दें कि इस चरण में 1,204 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, इनमें से 1094 पुरूष तथा 110 महिला शामिल हैं। 

Exit mobile version