Bihar Election Results 2020: वोटों की गिनती के बीच तेजस्वी यादव घर के बाहर समर्थकों की भीड़, इस अनोखे अंदाज में आये नजर

बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर हो रही वोटों की गिनती के बीच तेजस्वी यादव घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें मतगणना से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 November 2020, 11:20 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर हो रही वोटों की गिनती के साथ साथ लगातार रूझान तेजी से सामने आ रहे हैं। वहीं आज सबसे ज्यादा हलचल पटना में तेजस्वी यादव के घर के बाहर है।

तेजस्वी यादव के समर्थक मछली लेकर पहुंचे उनके आवास पर

वोटों की गिनती के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। उनके समर्थकों को पूरी उम्मीद है कि तेजस्वी ही बिहार का सीएम बनेंगे। 

बता दें कि तेजस्वी के समर्थक उनके आवास पर उनकी पुरानी तस्वीर लेकर पहुंचे हैं। इसके साथ ही तेजस्वी यादव के कुछ समर्थक मछली लेकर भी पहुंचे हैं। वहीं एक समर्थक का कहना है कि मछली शुभ मानी जाती है, इसलिए वो इसे यहां लेकर आयें है। 

Published : 
  • 10 November 2020, 11:20 AM IST