पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर हो रही वोटों की गिनती के साथ साथ लगातार रूझान तेजी से सामने आ रहे हैं। वहीं आज सबसे ज्यादा हलचल पटना में तेजस्वी यादव के घर के बाहर है।
वोटों की गिनती के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। उनके समर्थकों को पूरी उम्मीद है कि तेजस्वी ही बिहार का सीएम बनेंगे।
बता दें कि तेजस्वी के समर्थक उनके आवास पर उनकी पुरानी तस्वीर लेकर पहुंचे हैं। इसके साथ ही तेजस्वी यादव के कुछ समर्थक मछली लेकर भी पहुंचे हैं। वहीं एक समर्थक का कहना है कि मछली शुभ मानी जाती है, इसलिए वो इसे यहां लेकर आयें है।