Site icon Hindi Dynamite News

पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं का बढ़ा जोश, संवाददाता शुभम खरवार की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुबह 8 बजे शुरू हुई मतों की गिनती अभी भी जारी है। रूझानों में भाजपा को मिल रही बढ़त के बाद बीजेपी कार्यकताओं में जश्न का माहौल है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखें पटना से संवाददाता शुभम खरवार की ग्राउंड रिपोर्टिंग।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं का बढ़ा जोश, संवाददाता शुभम खरवार की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुबह 8 बजे शुरू हुई मतों की गिनती अभी भी जारी है। मतगणना के ताजा रुझान के मुताबिक राज्य में फिर से नीतीश सरकार की वापसी मानी जा रही है। हालांकि, अभी कई राउंड की गिनती होनी बाकी है। कभी भी ये आकड़े बदल सकते हैं। 

मतगणना की शुरूआत में तो महागठबंधन ने बड़ी बढ़त बनाई थी लेकिन कुछ घंटों बाद ही स्थिति बदल गई। इस तरह बाजी पलटने से भाजपा खेमें में खुशी की लहर छा गई है। 

रूझानों में भाजपा को मिल रही बढ़त के बाद बीजेपी कार्यकताओं में जश्न का माहौल है। इस दौरान कार्यकता ढोलक, बैंड-बाजे के साथ खुशियां मना रहे हैं। वही कार्यकर्ता शंख बजाकर शंखनाद भी कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि हर हाल में नीतिश कुमार की सरकार बनेगी। 

Exit mobile version