Site icon Hindi Dynamite News

बिहार चुनाव परिणाम LIVE: नीतीश+ 124; तेजस्वी+ 111

बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर ताजा बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर ताजा अपडेट्स।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार चुनाव परिणाम LIVE: नीतीश+ 124; तेजस्वी+ 111

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों के लिए 38 जिलों के 55 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर ताजा अपडेट्स जानें।

#बिहारचुनावपरिणाम LIVE:

तेजस्वी+ 111

नीतीश+ 124

मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने सीसीटीवी से निगरानी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सहित व्यापक इंतजाम किए हैं।

बता दें कि इसके लिए 55 मतगणना स्थलों पर 414 हॉल बनाये गये हैं।

Exit mobile version