पटना: शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा डाक बंगला चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सोमवार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने बीटेट परीक्षा और सीटेट परीक्षा को लेकर सरकार की घेराबंदी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन उग्र होने के कारण पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी से पीटा। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक ने महंगाई, जीएसटी और अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

