Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में शव मिलने में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी, जानें पूरा मामला

मुजफ्फरपुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में शव मिलने में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी, जानें पूरा मामला

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के जमुनी में शुक्रवार की सुबह एक विवाह भवन के गेट के पास एक अनजान व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के दीवान रोड पर शव के मिलने की सूचना मिलते ही वहां स्थानीय निवासियों की एक बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटनास्थल पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) भेज दिया है। इस संबंध में मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जिसके चलते पुलिस सोशल मीडिया और अन्य थानों के माध्यम से उसकी तस्वीरें साझा कर पहचानने की कोशिश कर रही है।

मृतक व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से इस विवाह भवन के आसपास दिखाई दे रहा था। वह नियमित रूप से सुबह के समय वहां होता था। वहां चाय पीता और बाद में चला जाता था। चाय की दुकान चलाने वाले स्थानीय व्यापारियों का मानना है कि मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच थी, और उसकी मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं लगती थी।

शुक्रवार को जब वह पहले की तरह वहां नहीं दिखाई दिया। तो कुछ लोग उसकी खोजबीन में जुट गए। जब वे उसके पास गए तो उन्होंने देखा कि वह बेहोश हालत में पड़ा है। तत्परता दिखाते हुए लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

थाना प्रभारी ने मामले से जुड़े कई बातें बताई

नगर थाना प्रभारी शरत कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। उनके अनुसार, शव पर किसी प्रकार की चोट के स्पष्ट निशान नहीं पाए गए हैं, लेकिन मौत के कारणों का सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस अब सोशल मीडिया के माध्यम से और अन्य थानों में मृतक की तस्वीरें भेजकर उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

पुलिस ने गहन जांच शुरु की

पुलिस के प्राथमिक जांच के अनुसार, इस मामले में कोई संदिग्ध गतिविधि प्रतीत नहीं हो रही है। हालांकि, सभी बारीकियों से इसकी जांच की जा रही है। यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी प्रकार की हिंसा या असामान्य संकेत मिले, तो मामला हत्या की दिशा में ले जाने की संभावना है।

Exit mobile version